नई दिल्ली, 30 मार्च, (वीएनआई) कोरोना वायरस के कारण देश में जारी लॉकडाउन की वजह से बड़ी संख्या में कामगारों के शहरों से पलायन की स्थिति से निबटने के उपायों पर सुप्रीम कोर्ट ने आज केन्द्र से स्थिति रिपोर्ट मांगी है।
देश की सर्वोच्च अदालत ने टिप्पणी की कि दहशत और भय की वजह से बहुत संख्या में कामगारों का पलायन कोरोनावायरस से कहीं ज्यादा बड़ी समस्या बन रहा है। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव की पीठ ने अधिवक्ता अलख आलोक श्रीवास्तव और रश्मि बंसल की जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि वह इस स्थिति से निबटने के लिये सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों के बीच कोई निर्देश देकर भ्रम पैदा नहीं करना चाहती। पीठ ने कहा कि इस मामले में वह केन्द्र की स्थिति रिपोर्ट का इंतजार करेगी।
No comments found. Be a first comment here!