नई दिल्ली, 25 अगस्त, (वीएनआई) केंद्र सरकार की ओर से बीते शुक्रवार को अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए किये गए ऐलान के बाद देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमान ने देश में आर्थिक मंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा है कि देश में कोई आर्थिक मंदी नहीं है। उनके मुताबिक ऑटो सेक्टर में जो गिरावट आई है, वह ग्लोबल ट्रेंड का हिस्सा है और उम्मीद है कि आने वाले त्योहारों के मौसम में हालात और बेहतर होने लगेंगे। उन्होंने कहा है कि ज्यादातर बैंकों के पास पर्याप्त लिक्विडिटी है और उन्होंने जोर दिया कि उन्हें अर्थव्यवस्था में क्रेडिट फ्लो को बढ़ाना चाहिए। कुमार ने ये भी कहा है कि भारत वर्ल्ड इकोनॉमी का हिस्सा है और अगर उसमें कोई बड़ा उतार-चढ़ाव होता है तो हम उससे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकते।
एसबीआई चेयरमैन ने आगे कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को जो 32 उपायों की घोषणा की है, वह बहुत ही अच्छा कदम है। उन्होंने कहा कि वे इसे बहुत ही महत्वपूर्ण मानते हैं। सरकार ने अर्थव्यवस्था की कई सारी चुनौतियों पर ध्यान दिया है और जो ऐलान किया गया है उसके मुताबिक आगे कुछ सेक्टर आधारित विशेष फैसले भी देखने को मिल सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!