नई दिल्ली, 18 जुलाई, (वीएनआई) सर्वणा भवन के मालिक और 'डोस किंग' के नाम से प्रसिद्ध पी राजगोपाल का आज चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया है।
हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा मिलने के बाद राजगोपाल को दिल का दौरा पडा था। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था लेकिन बचाया नहीं जा सका। गौरतलब है कि राजगोपाल ने 9 जुलाई को सत्र अदालत के समक्ष एक अन्य आरोपी के साथ सरेंडर किया था। मद्रास हाईकोर्ट से मिली उम्रकैद की सजा के बाद राजगोपाल ने बीमारी का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में समर्पण के लिए कुछ समय देने की गुहार लगाई थी। राजगोपाल को 2001 में एक कर्मचारी की हत्या के मामले में सजा सुनाई गई थी।
No comments found. Be a first comment here!