नई दिल्ली, 27 नवंबर, (वीएनआई) अफ्रीकी देशो में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट की खबरों के बीच कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गाँधी ने केंद्र की मोदी सरकार को आगाह करते हुए बताया है कि नया वैरिएंट बड़ा खतरा और सरकार टीकाकरण पर गंभीर नहीं है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, नया वैरिएंट एक गंभीर खतरा है। इस हाई टाइम में भारत सरकार को वैक्सीनेशन के लिए गंभीर होना होगा। सरकार को हमारे देशवासियों को वैक्सीन सुरक्षा प्रदान करने के बारे में गंभीर होना पड़ेगा। वहीं उन्होंने वैक्सीनेशन के आंकड़ों को शेयर करते हुए लिखा कि एक व्यक्ति की तस्वीर के पीछे टीकाकरण के खराब आंकड़े ज्यादा देर तक नहीं छिपे रह सकते।
गौरतलब है पिछले करीब दो साल से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लंबी लड़ाई अभी तक यखत्म होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं इसके खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान भी जारी है। इस बीच एक बार फिर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसके बदले स्वरुप को लेकर चिंता बढ़ाने वाली बात कही है। डब्लूएचओ की समिति ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को 'ओमीक्रॉन' नाम दिया है, इसे बेहद संक्रामक बताया है।