नई दिल्ली, 02 जुलाई, (वीएनआई)। पीएनबी घोटाले में फंसे नीरव मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने आज रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। इंटरपोल ने नीरव मोदी के साथ ही उनके भाई नीशल मोदी और करीबी सुभाष परब के खिलाफ भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है।
गौरतलब है हीरा व्यापारी नीरव मोदी 13,578 करोड़ का पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी है। सूत्रों का कहना है कि तीन के खिलाफ सीबीआई और ईडी की ओर से दर्ज धोखाधड़ी के अलावा अपराधिक षडयंत्र, भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे केसेज के आधार पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। सीबीआई ने पिछले माह इंटरपोल से संपर्क साधा और नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की थी।
नीरव मोदी को रेड कॉर्नर नोटिस के बाद अब 190 देशों की पुलिस एजेंसियों को गिरफ्तार करने की ताकत मिल गई है। नीरव मोदी के साथ उसकी अमेरिकी मूल की पत्नी एमी, भाई नीशाल, अंकल मेहुल चोकसी जो कि गीतांजलि ग्रुप के प्रोमटर हैं, ये सब के सब जनवरी के पहले हफ्ते में ही देश छोड़कर चले गए थे। इसके बाद पीएनबी ने सीबीआई के पास शिकायत दर्ज कराई थी।
No comments found. Be a first comment here!