चेन्नई, 26 अप्रैल, (वीएनआई) तमिलनाडु में खराब मौसम की संभावना और चक्रवाती तूफान 'फानी' के चलते 30 अप्रैल और एक मई को रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।
चक्रवाती तूफान 'फानी' के इन दो दिनों में राज्य के उत्तरी तट पर आने की आशंका है और इसी वजह से मछुआरों को आने वाले हफ्ते में समुद्र में ना जाने की सलाह दी गई है, इस तूफान का असर पड़ोसी राज्यों पर भी पड़ सकता है इसलिए केरल और कर्नाटक में भी लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
वहीं भारतीय मौसम विभाग के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र में प्रशांत महासागर के पास भूमध्यरेखा के पास दर्ज किया गया है, जिसकी वजह से साइक्लोन का 30 अप्रैल को उत्तर तमिलनाडु तट की ओर बढ़ने की संभावना है, जिसकी वजह से तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है, ऐसे में आंधी तूफान के साथ गरज और 115 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिससे भारी तबाही मच सकती है।
No comments found. Be a first comment here!