नई दिल्ली, 07 फरवरी, (वीएनआई) भारतीय रिजर्व बैंक ने आज हुई मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में रेपो रेट को घटने का फैसला किया है। रेपे रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कमी की गई है।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता आज हुई पहली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के बाद यह घट कर 6.25 फीसदी पर आ गई हैं। शक्तिकांत दास ने बताया कि किसानों के लिए एक बड़ा फैसला हुआ है। इसके तहत किसानों को बिना गारंटी के मिलने वाले लोन की सीमा को 1 लाख रुपये बढ़ाकर 6 लाख रुपये किया जा रहा है। इससे पहले अगस्त 2018 में आरबीआई ने रेपो दर को 0.25 प्रतिशत बढाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया था। इसी दर पर वह बैंकों को एक दिन के लिए उधार देता है। इसके बढ़ने और बढ़ने से बैंकों का कर्ज महंगा या सस्ता होता है।
No comments found. Be a first comment here!