नई दिल्ली/पटना, 19 अगस्त, (वीएनआई) लम्बे समय से चर्चा में रहा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले की जांच अब सीबीआई ही करेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने आज इस मामले पर फैसला सुनते हुए मामले के जाँच मुंबई पुलिस से सीबीआई को हस्तांतरित करने का आदेश दिया है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। ये अन्याय के विरुद्ध न्याय की जीत है। यह 130 करोड़ लोगों की भावनाओं की जीत है। इस फैसले से सुप्रीम कोर्ट के लिए और भी सम्मान बढ़ेगा। अब लोगों को उम्मीद जगी है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में निश्चित रूप से न्याय होगा।
गौरतलब है कि इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगे थे, जिसके बाद सुशांत के पिता की शिकायत पर पटना के राजीव नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बिहार पुलिस की टीम जब मुंबई जांच के लिए पहुंची तो महाराष्ट्र पुलिस ने कोई भी मदद नहीं की।