नई दिल्ली, 22 मई, (वीएनआई) देश में कोरोना संकट के कारण चरमराई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज रेपो रेट में बदलाव किया है।
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज रेपो रेट में 0.4 फीसदी की कमी का ऐलान किया है। इसके साथ ही रेपो रेट 4.4 फीसदी से कम होकर 4 फीसदी हो गया है। वहीं रिवर्स रेपो रेट की दरों में भी कमी की गई है। रिवर्स रेपो रेट की दरों को 3.25 फीसदी कर दिया गया है। इस कदम के साथ ही ईएमआई मोराटोरियम को तीन महीने आगे बढ़ा दिया गया है। इससे पहले आरबीआई ने 27 मार्च को और उसके बाद 17 अप्रैल को कई तरह की राहतों का ऐलान किया था।
गौरतलब है कि रेपो रेट वह दर होती है जिस दर पर अन्य बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से लोन लेते हैं। बैंक रिजर्व बैंक से जो पैसे लेते हैं उसी से लोगों को कर्ज देते हैं। वहीं रिवर्स रेपो रेट की बात करें तो यह रेपो रेट से ठीक उलट होता है. रिजर्व बैंक तमाम बैकों से जिस दर पर कर्ज लेते हैं उसे रिवर्स रेपो रेट कहते हैं। ऐसे में आरबीआई के इस ऐलान से होम लोन, गाड़ियों का लोन आदि सस्ता हो सकता है।
No comments found. Be a first comment here!