नई दिल्ली, 5 फरवरी (वीएनआई)। देश की राजधानी दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन आम जनता के लिए पांच फरवरी से 12 मार्च तक के लिए खोल दिया गया है, सोमवार को रखरखाव की वजह से यह बंद रहेगा। यह सुबह साढ़े नौ बजे से शाम चार बजे तक खुला रहेगा। इस दौरान लोग स्प्रिचुअल गार्डन, हर्बल गार्डन, बोनसाई गार्डन एवं म्यूजिकल गार्डन का आनंद भी उठा सकेंगे। इस अवधि के दौरान उद्यानों का भ्रमण करने के लिए कोई ऑनलाइन बुकिंग नहीं होगी।
राष्ट्रपति सचिवालय से जारी बयान के अनुसार, आम जनता के लिए प्रवेश तथा निकास नॉर्थ एवन्यू के समीप प्रेसिडेंट एस्टेट के गेट नंबर 35 से होगा। आगंतुकों से पानी की बोतल, ब्रीफकेस, हैंडबैग/लेडीज पर्स, कैमरा, रेडियो/ट्रांजिस्टर, बक्से, छाता, खाद्य सामग्री नहीं लाने को कहा गया है। ऐसी वस्तुएं लाने पर उन्हें प्रवेश बिंदु पर जमा कर दिया जाएगा। बहरहाल, गार्डन का भ्रमण करने के लिए आने वाले लोगों के लिए पीने के पानी, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा/चिकित्सकीय सुविधा, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं तथा बच्चों के लिए विश्राम कक्ष की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
मुगल गार्डन विशिष्ट रूप से किसानों, दिव्यांगों, सैन्य/अर्धसैन्य बलों तथा दिल्ली पुलिस के जवानों जैसे विशेष वर्ग के आगंतुकों के लिए 10 मार्च को सुबह साढ़े नौ बजे से शाम चार बजे तक खुला रहेगा। प्रवेश तथा निकास गेट नंबर 35 के जरिए होगा। टेक्टाइल गार्डन 10 मार्च को 11 बजे से शाम चार बजे तक दृष्टिबाधित लोगों के लिए खुला रहेगा। प्रवेश तथा निकास चर्च रोड पर स्थित गेट नंबर 12 से होगा।