नई दिल्ली, 27 अक्टूबर, (वीएनआई) केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीते शुक्रवार को कहा कि भारत से पैसा लेकर भागने वाले लोगों को वापस भारत लाया जाएगा।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में रेलवे प्रादेशिक प्राइमरी सहकारी बैंक के सौ वर्ष पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पैसा लेकर विदेश भागने वालों को आर्थिक भगोड़ा कानून के तहत वापस भारत लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी सारी संपत्ति भी जब्त की जाएगी।उन्होंने कहा जो लोग देश से पैसा लेकर भागे हैं, हमने उनके खिलाफ पहले से ही अध्यादेश लाकर आर्थिक भगोड़ा अपराधी विधेयक पास कर दिया है। मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि जो भी देश का पैसा लेकर भागे हैं, उन्हें वापस लाया जाएगा और उनकी संपत्ति भी जब्त होगी।' राजनाथ सिंह ने कहा कि जो भी पैसा लेकर भागे हैं, वह इस की जनता का पैसा है। गौरतलब है आर्थिक भगोड़ा अपराधी विधेयक इसी साल जुलाई में संसद में पास हुआ था। इस बिल के मुताबिक, जो भी देश का पैसा लेकर विदेश भागे हैं, उन भगोडों की संपत्ति जब्त होनी चाहिए और कानूनी कार्रवाई के तहत सरकार उन्हें भारत प्रत्यर्पण करेगी।
No comments found. Be a first comment here!