नई दिल्ली, 19 जुलाई, (वीएनआई) लोकसभा में आज मॉब लिंचिंग को लेकर विपक्ष के हंगामे के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस पर सरकार का रुख स्पष्ट किया। राजनाथ ने मॉब लिंचिंग की निंदा करते हुए कहा कि लिंचिंग की घटनाएं पहले भी होती रही हैं। इस तरह की घटनाओं में जो भी हताहत होते हैं, यह किसी भी सरकार के लिए चिंता का विषय है। हालांकि कांग्रेस इससे संतुष्ट नहीं हुई और उन्होंने वॉकआउट किया।
गौरतलब है देश में मॉब लिंचिंग यानी भीड़ हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर आज विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की। देश में मॉब लिंचिंग के कारण कई लोगों की हत्याएं हुई हैं और कई घायल भी हुए हैं। केंद्रीय ग्रह मंत्री राजनाथ ने इस पर गंभीरतापूर्वक कहा कि सरकार की तरफ से मैं ऐसी घटनाओं की कड़ी आलोचना करता हूं। राजनाथ सिंह ने कहा, 'सभी को यह जानकारी होगी कि इस तरह की घटनाएं अफवाहों या संदेह के आधार पर होती हैं। फेक न्यूज के कारण भी इस तरह की घटनाएं होती हैं। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार का विषय है और उनकी जिम्मेदारी भी बनती है कि वे प्रभावी तरीके से इसे रोकने के लिए काम करें। राज्य का विषय होने के बाद भी केंद्र ने इस पर ऐक्शन लिया है।
गृह मंत्री ने आगे बताया कि 2016 और इस साल जुलाई में भी इस बारे में अडवाइजरी जारी की गई थी। सोशल मीडिया पर शिकंजा कसने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि फेक न्यूज सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई जाती है, जिससे हंगामा शुरू हो जाता है। गृह मंत्री ने कहा कि सरकार ने सोशल मीडिया सर्विस प्रोवाइडर को निर्देश दिया है कि वे अपने सिस्टम में चेक इस्तेमाल करें। हालांकि राजनाथ के बयान से विपक्षी सांसद संतुष्ट नहीं हुए और हंगामा करते रहे। बाद में राजनाथ सिंह के बयान के विरोध में कांग्रेस ने लोकसभा से वॉकआउट किया।
No comments found. Be a first comment here!