त्रिवंतपुरम, 21 अगस्त, (वीएनआई) केरल में लगातार हो रही बारिश अब थम गई है, जिससे अब वहां राहत कार्यों में तेजी आ गई है। इससे पहले लगातार हो रही बारिश से राज्य में बाढ़ के हालात और बदतर होते जा रहे थे।
केरल में बारिश थमने के बाद से बाढ़ की विभीषिका से लोगों को थोड़ी राहत मिली और उफनती नदियों के जलस्तर में कमी आई। बारिश रूकने के बाद पूरा फोकस राहत और बचाव कार्य पर आ गया है। गौरतलब है केरल में बाढ़ के चलते 370 लोगों की मौत हो गई, लाखों बेघर हो गए। वहीं अधिकारियों और राहतकर्मियों के मुताबिक भारी बारिश और बाढ़ के दौरान सांप द्वारा काटने के 50 मामले सामने आए हैं। जबकि बाढ़ प्रभावित जिलों में बनाए गए 3,274 राहत शिविरों में 10,28,000 लोग ठहरे हुए हैं। केरल में बाढ़ से हुई तबाही के बाद देशभर से लोग केरल की मदद के लिए आगे आए हैं।
No comments found. Be a first comment here!