अमृतसर, 20 नवंबर, (वीएनआई) अमृतसर के गांव अदलीवाल बीते रविवार को हुए ग्रेनेड हमले में पुलिस ने आज दो संदिग्धों की बठिंडा के एक पीजी से गिरफ्तारी की है।
बठिंडा के अजीत रोड स्थित पीजी से गिरफ्तार किए गए दोनों संदिग्धों को छात्र बताया गया है। ये दोनों पुलिस को अपना पहचान पत्र नहीं दिखा सके, पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है बीते रविवार को राजासांसी के गांव अदलीवाल स्थित निरंकारी भवन में ग्रेनेड अटैक में 3 लोगों की मौत हो गई थी,जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि जो ग्रेनेड इस हमले में इस्तेमाल किया गया है वह पाकिस्तान की हथियार की फैक्ट्री में बनने वाले ग्रेनेड से मिलता-जुलता है, इस पर पाकिस्तानी दस्तखत मिले हैं। वहीं पंजाब पुलिस ने जो ग्रेनेड बरामद किए हैं वह एचजी-84 ग्रेनेड हैं जोकि पिछले महीने बरामद किए गए ग्रेनेड से मिलता जुलता है।
No comments found. Be a first comment here!