गुवाहाटी, 14 दिसंबर, (वीएनआई) पूर्वोत्तर में नागरिकता बिल के खिलाफ बवाल और हंगामे के बीच असम, त्रिपुरा में सेना को तैनात कर कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं देश के अलग अलग हिस्सों में इस बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है।
एक जानकारी के अनुसार गुवाहाटी में आज को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई है। जबकि मोबाइल इंटरनेट और मैसेजिंग सेवा अभी भी बंद है। डिब्रूगढ़ में भी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी गई है। वहीं कोहिमा में नागा स्टूडेंट्स फेडरेशन ने आज छह घंटे के लिए बंद का आह्वान किया है। मेघालय में भी तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए अभी इंटरनेट सेवाओं पर रोक बरकरार है। हालांकि शिलॉन्ग में हिंसक प्रदर्शनों के बाद विभिन्न हिस्सों में लगाए कर्फ्यू में शुक्रवार को सुबह दस बजे से 12 घंटे की ढील दी गई थी। पर, मोबाइल इंटरनेट और मैसेजिंग सेवा अभी भी निलंबित है।
No comments found. Be a first comment here!