नयी दिल्ली 13 -10-2017,सुनील कुमार ,वी एन आई
"फुटबॉल अपनी जगह है , हुनर अपनी जगह है पर ये टीम की इच्छा शक्ति है जिस पर सब निर्भर है"फुटबॉल के जानकार अक्सर कहते हैं
आज विश्व के 200 से ज्यादा देशों में फुटबाल खेला जाता है और इसे सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल माना जाता है
आधुनिक फुटबॉल को इंग्लैंड मे द फुटबॉल एसोसिएशन (फुटबॉल संघ) के गठन के साथ कूटबद्ध किया गया और जिसके 1863 में बने लॉज़ ऑफ द गेम (खेल के कानून) के आधार पर ही आज फुटबॉल खेली जाती है। अंतरराष्ट्रीय आधार पर फुटबॉल का नियंत्रण Fédération Internationale de Football Association (फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन) या एसोसिएशन फुटबॉल का अंतरराष्ट्रीय महासंघ जिसे संक्षेप में FIFA या फीफा कहा जाता है। फुटबॉल की सबसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय और लोकप्रिय प्रतियोगिता फीफा विश्व कप है, जिसका आयोजन हर चौथे वर्ष किया जाता है। इस प्रतियोगिता को व्यापक रूप से पूरे विश्व में देखा जाता है और इसके दर्शक ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक खेलों को मिले दर्शकों से लगभग दुगने होते हैं।
No comments found. Be a first comment here!