वाराणसी, 22 सितंबर (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। उनके आगमन को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मोदी यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2.45 बजे वायुसेना के विशेष विमान से बनारस पहुंचे। हवाईअड्डे पर राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन के लिए रवाना हो गए।
प्रधानमंत्री हथकरघा उद्योग में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए ट्रेड सेंटर के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे। साथ ही वाराणसी से वडोदरा जाने वाली तीसरी महामाना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।भाजपा के पूर्वी उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय भारद्वाज ने बताया कि प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान वाराणसी में 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और छह परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!