वॉशिंगटन, 2 नवंबर (वीएनआई)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फेडरल रिजर्व के गर्वनर जेरोम पोवेल को अमेरिकी सेंट्रल बैंक का अध्यक्ष नामित करने जा रहे हैं। व्हाइट हाउस ने यह घोषणा की।
वॉल स्ट्रीट जनरल के हवाले से सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति ने मंगलवार को पोवेल से इस मुद्दे पर चर्चा की थी। ट्रंप ने हाल ही में अगले फेड अध्यक्ष के पद के लिए पोल समेत पांच उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया था। पोवेल के अलावा स्टैन्फोर्ड यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्री जॉन टेलर, पूर्व फेड गर्वनर केविन वार्श, व्हाइट हाउस राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के निदेशक गैरी कॉन और वर्तमान फेड अध्यक्ष जेनेट येलेन का साक्षात्कार लिया गया। येलेन का कार्यकाल अगले वर्ष फरवरी में समाप्त होने जा रहा है।
ट्रंप ने बुधवार को कहा था कि वह गरुवार को फेड अध्यक्ष पद के लिए अपने पसंदीदा उम्मीदवार के नाम की औपचारिक घोषण करेंगे। ट्रंप ने साथ ही कहा था, आप उस शख्स से बेहद प्रभावित होंगे। सीनेट की मंजूरी मिलने की स्थिति में पोवेल तीन दशकों में पहले ऐसे फेड अध्यक्ष होंगे, जिनके पास अर्थशास्त्र में पीएचडी की डिग्री नहीं है। पोवेल की नियुक्ती से वॉल स्ट्रीट में भी सकारात्मक रुख की संभावना जताई जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि सेंट्रल बैंक के अध्यक्ष के रूप में पोवेल मौद्रिक नीति को लेकर येलेन की रणनीति पर ही चलेंगे।
No comments found. Be a first comment here!