नई दिल्ली, 22 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में आज धूमधाम के साथ मनाई जा रही ईद-उल-फितर के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियो को दी बधाई। इसके आलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तमाम नेताओ ने ईद-उल-फितर की बधाई दी है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ईद-उल-फितर की बधाई देते लिखा, ईद-उल-फ़ित्र पर सभी देशवासियों विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों-बहनों को मैं बधाई देती हूं। प्रेम और करुणा का पर्व ईद हमें दूसरों की मदद करने का संदेश देता है। आइए, जश्न के इस मुबारक मौके पर हम सभी समाज में भाईचारा और आपसी सौहार्द को बढ़ाने की राह पर आगे बढ़ने का संकल्प लें।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ईद-उल-फितर की बधाई। हमारे समाज में सद्भाव और करुणा की भावना को आगे बढ़ाया जाए। मैं सभी के बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं। ईद मुबारक!'
गौरतलब है कि इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, रमजान का पावन महीना समाप्त होने के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत सुबह नमाज के साथ हो जाती है।
No comments found. Be a first comment here!