नई दिल्ली, 28 जून, (वीएनआई) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के कानपूर जायेंगे। जहाँ आज वह आईआईटी कानपुर के 51वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
राष्ट्रपति कोविंद आज ही आईआईटी कानपुर में ‘सीएसआरएल सुपर 30 (गेल उत्कर्ष)’ के छात्रों से मिलेंगे, जो आईआईटी, एनआईटी इत्यादि के लिए चुने गए है। राष्ट्रपति कोविंद शुक्रवार को कानपुर में कानपुर बार एसोसिएशन के एक सभागार की आधारशिला रखेंगे। इसी दिन राष्ट्रपति इलाहाबाद में इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। शुक्रवार को ही राष्ट्रपति कोविंद दिल्ली लौट आएंगे।
No comments found. Be a first comment here!