नेपी ताव (म्यांमार), 12 दिसंबर, (वीएनआई) म्यांमार दौरे पर गए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत और म्यांमार की दोस्ती अल्पकालिक लक्ष्यों से संचालित नहीं है बल्कि इसमें परस्पर शांति, प्रगति एवं समृद्धि की सतत तलाश रहती है।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में जानकारी देते हुए बताया, म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन म्यिंत की मेजबानी में आयोजित राजकीय भोज में भारत के राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि म्यांमार के साथ भारत की साझेदारी मित्रता, पड़ोसीपन और साझा हितों के अहम तिराहे पर है। उन्होंने राष्ट्रपति विन म्यिंत, प्रथम महिला दाव चो चो और विदेश मंत्री आंग सान सू की की विनम्रता और उनके आतिथ्य को भी सराहा। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही है, क्षमता निर्माण किया जा रहा है और वाणिज्य व सांस्कृतिक सरोकार भी बढ़ाया जा रहा है। राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देश साझा जल, वन और पहाड़, सांस्कृति, खानपान, भाषा और इतिहास के जरिए जुड़े हुए हैं।
No comments found. Be a first comment here!