नई दिल्ली, 30 सितम्बर (वीएनआई)| राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज पांच राज्यपालों और एक उपराज्यपाल की नियुक्ति को मंजूरी दी।
राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति ने एडमिरल (सेवानिवृत्त)देवेंद्र कुमार जोशी को जगदीश मुखी की जगह कार्यालय का पदभार ग्रहण करने की तारीख से अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह का उपराज्यपाल नियुक्त किया है। बयान में यह भी कहा गया कि राष्ट्रपति ने ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी.डी. मिश्रा को अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में, सत्यपाल मलिक को बिहार, बनवारी लाल पुरोहित को तमिलनाडु, जगदीश मुखी को असम और गंगा प्रसाद को मेघालय के राज्यपाल को रूप में नियुक्त किया है।
No comments found. Be a first comment here!