नई दिल्ली, 12 अक्टूबर, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से प्रदेश में जारी प्रतिबंध के बाद आज 14 अक्टूबर से पोस्टपेड मोबाइल सेवा बहाल कर दी जाएगी।
जम्मू कश्मीर के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रोहित कंसल ने बताया कि राज्य के बहुत से हिस्सों में पहले से ही मोबाइल सेवा काम कर रही हैं। जहां अभी तकर बंद हैं, वहां सोमवार को 12 बजे से मोबाइल सेवा शुरू हो जाएगी। हालांकि सिर्फ पोस्टपेड मोबाइल सेवा ही बहाल करने की बात अभी कही गई है। गौरतलब है जम्मू कश्मीर में 5 अगस्त को मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद की गई थी, 70 दिन बाद सूबे के लोगों को वापस मोबाइल इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी।
No comments found. Be a first comment here!