नई दिल्ली, 15 अक्टूबर, (वीएनआई) दिवाली से पहले राजधानी दिल्ली की आबो-हवा काफी खराब हो चुकी है, जिसकी रोकथाम के लिए आज से दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान प्रभावी हो जाएगा, जो कि 15 मार्च तक लागू रहेगा।
इस प्लान में चार अलग-अलग चरणों में वायु प्रदूषण से निपटने के प्रावधान हैं। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में जहां डीजल जेनरेटर के इस्तेमाल पर रोक लग जाएगी, वहीं होटल, रेस्तरां एवं ढाबों में कोयला व लकड़ी नहीं जलाई जा सकेगी। इसके साथ ही निजी वाहनों को निरुत्साहित करने, ईंट के भट्टे और स्टोन क्रशर बंद करने जैसे कठोर कदम तत्परता से उठाये जाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!