नई दिल्ली, 06 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली के जवहार लाल नेहरू विश्वविद्यालय में बीते रविवार की शाम को नकाबपोश लोगों द्वारा किए गए हमले के बाद निशाने पर आई दिल्ली पुलिस ने कहा है कि मारपीट के बारे में कई शिकायतें मिली हैं और वह जल्द ही एफआईआर दर्ज करेगी।
गौरतलब है पुलिस पर आरोप लगे कि कई कॉल्स के बाद भी वह देरी से कैंपस पहुंची। वहीं पुलिस ने देर रात कैंपस में फ्लैग मार्च भी किया है। इस बीच दिल्ली पुलिस की जॉइंट सीपी शालिनी सिंह को हिंसा की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरकार ने भी जेएनयू हिंसा पर सख्त रुख अपनाते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को तलब कर लिया है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर हिंसा पर तत्काल रिपोर्ट मांगी है। जबकि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव ने जेएनयू के रजिस्ट्रार, प्रॉक्टर और रेक्टर को आज अपने ऑफिस बुलाया है।
No comments found. Be a first comment here!