नई दिल्ली, 15 फरवरी (वीएनआई)| सार्वजनिक क्षेत्र में देशके दूसरे सबसे बड़े बैंक, पंजाब नेशनल बैंक में घपला उजागर होने पर आज बैंक के प्रबंध निदेशक सुनील मेहता ने कहा कि धोखाधड़ी के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ अधिकारियों को इस मामले में निलंबित किया गया है और अभी जांच चल रही है।
पीएनबी की मुंबई स्थित एक शाखा से अवैध तरीके से 11,515 करोड़ रुपये का लेन-देन सामने आने के बाद सुनील मेहता ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक किसी भी समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने कहा कि गलत तरीके से लेटर्स ऑफ अंडरटेंकिंग (एलओयू) जारी कर घपला किया गया और कोई ट्रांजैक्शन केंद्रीकृत बैंकि ग प्रणाली से नहीं हुआ। इसमें बैंक के जूनियर अफसर शामिल हैं। धोखाधड़ी के इस मामले में विदेसी करेंसी खाते में पैसे भेजे गए थे। उन्होंने कहा कि दोषी कोई भी हो, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। बैंक पूरी क्षमता के साथ कार्रवाई करने में सक्षम है। ग्राहकों की विश्वास बहाली के लिए मेहता ने कहा कि पीएनबी स्वच्छ बैंकिंग के लिए प्रतिबद्ध है। इससे पहले बुधवार को बैंक ने बताया, "मामले की जांच का जिम्मा पहले ही एजेंसियों को सौंप दिया गया है।"
No comments found. Be a first comment here!