नई दिल्ली, 13 दिसंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस की महाविकास अघाड़ी की सरकार सत्ता में आने के बाद प्रदेश के सरकारी विज्ञापनों में से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर गायब हो गई है।
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष प्रसाद लाल ने बीते गुरुवार को आरोप लगाया कि सरकारी विज्ञापन से पीएम की तस्वीर को हटा दिया गया है, साथ ही मांग की है कि कम से कम सामान्य शिष्टाचार का तो पालन किया ही जाए। वहीं एक पत्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शरद पवार को लिखा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देश का उल्लंघन किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि सरकारी विज्ञापन में पीएम की तस्वीर होनी चाहिए। इस पत्र में मांग की गई है कि भविष्य में विज्ञापन के प्रकाशन में इस बात का ध्यान रखा जाए और पीएम मोदी की तस्वीर को लगाया जाए।
No comments found. Be a first comment here!