बठिंडा, 25 नवंबर (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान की ओर बहने वाले जल के इस्तेमाल का अधिकार भारत के पास है, वह पाकिस्तान से वापस ले कर भारतीय किसानों के लिए इस्तेमाल होगा,साथ हीउन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मचा है. भारत से लड़कर पाकिस्तान खुद को तबाह कर रहा है।
बठिंडा में एम्स के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मोदी ने पाकिस्तान की अवाम से भी गरीबी, भ्रष्टाचार और कालाधन के खिलाफ लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने कहा, सिंधु जल समझौते के तहत पाकिस्तान की ओर बहने वाले जल पर भारत का अधिकार है। पाकिस्तान होकर जल समुद्र में चला जाता है।उन्होंने कहा, वह जल भारतीय किसानों का है। हम अपने किसानों को पर्याप्त पानी देने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।बठिंडा: पीएम मोदी ने बठिंडा में पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मचा है. भारत से लड़कर पाकिस्तान खुद को तबाह कर रहा है. हमने उन्हें अपने सशस्त्र बलों की ताकत का अहसास करा दिया है.
पीएम मोदी ने कहा- जब पेशावर में हमला हुआ तो भारतीय दुखी थे. मैं पाकिस्तान के नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि वह अपने शासकों से गरीबी, काले धन और जाली मुद्रा के खिलाफ लड़ने को कहें, भारत के खिलाफ नहीं.
भारत के हक का पानी पाकिस्तान होते हुए समंदर में बह जाता है. सिंधु का पानी अब हिन्दुस्तान के किसानों के हक में इस्तेमाल होगा.
प्रधानमंत्री ने विमुद्रीकरण पर कहा कि मुझे कालेधन और भ्रष्टाचार के कारण पीड़ित हो रहे गरीब और मध्य वर्ग के शोषण को रोकना ही था. मैं मुश्किलों का सामना करने के बावजूद नोटबंदी का समर्थन कर रहे लोगों का आभारी हूं. भ्रष्टाचार और कालाधन देश को दीमक की तरह चाट रहा है.