रोहतक, 09 अक्टूबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने एकदिवसीय हरियाणा दौरे पर रोहतक जिले के सांपला में किसान नेता दीनबंधू छोटू राम की 64 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। प्रधानमंत्री मोदी ने रेल कोच नवीनीकरण कारखाना, सोनीपत का शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने दीनबंधु स्मृति रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, ये मेरा सौभाग्य है कि उसी सांपला में मुझे किसानों की आवाज, किसानों के मसीहा, रहबर-ए-आजम, दीनबंधु चौधरी छोटूराम जी की इतनी भव्य और विशाल प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर मिला। प्रधानमंत्री ने कहा कि, चौधरी छोटूराम जी देश के उन समाज सुधारकों में थे, जिन्होंने भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वो किसानों, मज़दूरों, वंचितों, शोषितों की बुलंद और मुखर आवाज थे। उन्होंने आगे कहा कि यह रेल कोच फैक्ट्री सिर्फ सोनीपत ही नहीं, बल्कि हरियाणा के विकास को बढ़ाने में मदद करेगा। कोच की मरम्मत के लिए जो भी सामान की आवश्यकता होगी, उसकी पूर्ति से यहां के छोटे उद्यमियों को बड़ा लाभ होगा। इस कारखाने से यहां के युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होने जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, सरदार पटेल ने कहा था कि अगर बंटवारे के समय चौधरी छोटू राम जिंदा होते तो मुझे पंजाब कि चिंता नहीं करनी पड़ती, वे सब संभाल लेते। यह चौधरी छोटू राम के सामर्थ्य का सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने पंजाब ही नहीं बल्कि देश के किसानों के लिए, खेत में काम करने वाले मज़दूर के लिए, भारत के रेवेन्यू सिस्टम के लिए,फसलों की मार्केटिंग के लिए, ऐसे कानून बनाए जो आज तक हमारी व्यवस्था का हिस्सा हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाखड़ा बांध की असली सोच चौधरी साहब की ही थी। इस बाँध का पंजाब-हरियाणा-राजस्थान के लोगों को, किसानों को, जो लाभ आज भी मिल रहा है, वो हम सभी देख रहे हैं। सोचिए, कितना बड़ा विजन था उनका, कितनी दूरदृष्टि थी उनकी। जिस व्यक्ति ने देश के लिए इतना कुछ किया, उसके बारे में जानना हर व्यक्ति का अधिकार है। इतने महान व्यक्तित्व को एक क्षेत्र के दायरों में ही सीमित क्यों किया गया? इससे चौधरी साहब के कद पर तो कोई असर नहीं पड़ा, लेकिन अनेक पीढ़ियां उनके जीवन से सीख लेने से वंचित रह गईं।
No comments found. Be a first comment here!