नई दिल्ली, 30 नवंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। जहाँ वह देव दीपावली महोत्सव में शामिल होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में देव दीपावली महोत्सव के अलावा कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी देव दीपावली के मौके पर वाराणसी को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी रोड के जरिए भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ भी जाएंगे। गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल में यह उनका 23वां वाराणसी दौरा है।