नई दिल्ली, 18 जून, (वीएनआई) कोरोना संकट के समय लॉकडाउन की वजह से अपने गांव लौटे प्रवासी मजदूरों के रोजगार और पुनर्वास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' को लॉन्च करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी देते हुए कहा गया है कि 6 राज्यों में 116 जिलों में 125 दिनों का ये अभियान प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए है, जिसका उद्देश्य कोरोना संकटकाल में भी ग्रामीण भारत में रोजगार को बनाए रखना है।
गौरतलब है कि सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.7 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया है, जिससे गरीब लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है। इसी पैकेज के अंतर्गत पीएम किसान, जनधन योजना आदि के लाभार्थियों को आर्थिक सहायता दी जा रही है।
No comments found. Be a first comment here!