नई दिल्ली, 29 नवंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए आज सुबह 11 बजे देश को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री का महीने के आखिरी रविवार को होने वाला रेडियो कार्यक्रम मन की बात 2.0 का 18वां संस्करण होगा। वहीं उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी आज किसानों के विरोध प्रदर्शन और कोरोना वायरस वैक्सीन पर अपनी बात रख सकते हैं।
गौरतलब है इस समय पंजाब और हरियाणा के किसान नए कृषि विधेयकों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, 'कल 'मन की बात' से जुड़िए'।