नई दिल्ली, 12 अप्रैल, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना आतंक के बीच केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने दावा किया है कि आयुर्वेद से कोरोना का इलाज संभव है।
श्रीपद नाइक ने जानकारी देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इसके लिए टास्क फोर्स का गठन कर दिया है। आयुर्वेद के जरिए कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज करने की दिशा में केंद्र सरकार ने एक कदम बढ़ाया है, जिसके तहत टास्क फोर्स का गठन किया गया है। प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के उपचार में उपयोग के लिए आईसीएमआर जैसे अनुसंधान संस्थानों के जरिए आयुर्वेद और पारंपरिक इवाज के मान्यता के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। उन्होंने आगे कहा कि इसे लेकर उन्हें 2000 प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें से कुछ को उनकी वैज्ञानिक वैधता का आकलन करने के बाद आईएमसीआर को भेजा गया है।
No comments found. Be a first comment here!