क्यूबेक सिटी, 10 जून (वीएनआई)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह 'सकारात्मक भावना' के साथ उत्तरी कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन के संग आगामी बैठक में भाग लेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा में आयोजित जी 7 शिखर सम्मेलन से समय से पहले प्रस्थान करते हुए शनिवार को किम के साथ अपनी वार्ता को एक 'अज्ञात क्षेत्र में प्रवेश करने' जैसा बताते हुए कहा कि वह वास्तव में आत्मविश्वास महसूस कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के हवाले से बताया, "यह कभी नहीं किया गया है इसलिए हम बहुत ही सकारात्मक भावना के साथ आगे बढ़ रहे हैं।"
कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणुनिरस्त्रीकरण के उद्देश्य के साथ सिंगापुर में मंगलवार को आयोजित हो रही इस वार्ता में ट्रंप और किम की मुलाकात की उम्मीद है। अपने एशियाई दौरे को 'शांति का मिशन' करार देते हुए ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, "मुझे लगता है कि यह काम करेगी।"
No comments found. Be a first comment here!