ग्रेटर नोएडा, 09 मार्च, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने वालों पर आज जमकर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज ग्रेटर नोएडा में पाकिस्तान और आतंक पर सिलसिलेवार हमला करते हुए 'टुकड़े गैंग' को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जिस समय पाकिस्तान भारतीय एयर स्ट्राइक से परेशान था उस समय 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' के लोग इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि यह कौन सा बालाकोट है? उन्होंने कहा कि जब एक समय पाकिस्तान कह रहा था 'मोदी ने मारा' तब यहां सवाल पूछे जा रहे थे। उन्होंने कहा, आज देश के भीतर अपनेआप को बड़ा नेता मानने वाले लोग जो भाषा बोल रहे हैं, उससे देश के दुश्मनों को ताकत मिल रही है। देश के जवान के पराक्रम पर सवाल उठा रहे हैं और उस पर पड़ोस में तालिया पड़ती हैं। टुकड़े-टुकड़े गैंग की चाल ऐसी है कि एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान तो परेशान था, लेकिन ये लोग सिर्फ इसी बात पर चर्चा कर रहे थे कि यह भारत का बालाकोट है या पाकिस्तान का बालाकोट है? ऐसे लोगों की बातों पर भरोसा मत करिए। उन्होंने कहा कि 2016 में पहली बार हमारी सरकार ने आतंक के आकाओं को उस भाषा में जवाब दिया, जिसमें वह समझते हैं।
No comments found. Be a first comment here!