नई दिल्ली, 26 जुलाई, (वीएनआई) केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया है कि वॉट्सऐप पर अफवाहें फैलने को लेकर भारत सरकार के नोटिस के बाद वॉट्सऐप ने ऐसी घटनाएं रोकने के लिए कई कदम उठाए ।
केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने बताया कि वॉट्सऐप पर अफवाहों के फैलने और इससे हिंसा के मामलों को लेकर सरकार की ओर से नोटिस दिया गया था। नोटिस के बाद वॉट्सऐप ने फॉरवर्ड किए जाने वाले मैसेज की संख्या घटाकर पांच करने और क्या मैसेज भेजे जा रहे हैं, इस पर नजर रखने के लिए बदलाव किए हैं।
वॉट्सऐप भारत में फेक न्यूज के चलते होने वाली घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे एक मैसेज को 5 से ज्यादा बार फॉरवर्ड ना किया जा सके। फीचर सिर्फ टेक्स्ट मैसेज पर नहीं बल्कि फोटो और वीडियो के लिए भी होगा। केंद्र सरकार ने अफवाहों की घटनाओं को देखते हुए वॉट्सऐप से इस बारे में एक्शन लेने की बात कहते हुए नोटिस जारी किया था।
No comments found. Be a first comment here!