थिम्पू, 18 अगस्त, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भूटान दौरे के दूसरे दिन आज रॉयल यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने रॉयल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स से कहा कि आपके बीच आकर काफी अच्छा लग रहा है। आपको लग रहा होगा कि आज संडे है और आपको एक लेक्चर अटेंड करने के लिए आना पड़ा। उन्होंने कहा कि इस समय भारतीय विश्वविद्यालयों में 4,000 से ज्यादा भूटानी छात्र पढ़ रहे हैं, अब यह नंबर बढ़ना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि दुनिया भूटान को उसके 'ग्रॉस नैशनल हैपीनेस' के कॉन्सेप्ट से जानती है। दोस्तो, भूटान आने वाले किसी भी व्यक्ति को यहां की प्राकृतिक सुंदरता और लोगों की सादगी मोह लेगी।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा भूटान ने सामंजस्य, एकजुटता और करुणा की भावना को बेहतर तरीके से समझा है। पीएम ने कहा कि विकास और पर्यावरण भूटान में एक दूसरे के रास्ते में बाधा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भूटान और भारत के लोग न सिर्फ भूगोल से बल्कि इतिहास, सांस्कृतिक परंपरा के चलते भी हमारे बीच घनिष्ठ संबंध हैं। उन्होंने कहा, 'वह धरती जहां प्रिंस सिद्धार्थ गौतम बुद्ध हुए। जहां से बौद्ध धर्म का प्रकाश पूरी दुनिया में फैला। भिक्षुओं और आध्यात्मिक गुरुओं ने भूटान को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आज भारत कई सेक्टरों में आगे बढ़ रहा है। इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण 5 साल में दोगुनी रफ्तार से बढ़ी है। मोदी ने आगे बताया कि भूटान के प्रधानमंत्री के साथ मिलकर मैंने कल थिम्पू ग्राउंड स्टेशन ऑफ द साउथ एशिया सैटलाइट का उद्घाटन किया। इस सैटलाइट के जरिए टेलि-मेडिसिन, पत्राचार शिक्षा, मौसम, रिसोर्स मैपिंग, प्राकृतिक आपदा की चेतावनी सुदूर इलाकों में भी पहुंच सकेगी।
No comments found. Be a first comment here!