नई दिल्ली, 18 अप्रैल, (वीएनआई) दुनिया के कई देशो को तबाह कर चुके कोरोना वायरस के भारत में बढ़ते मामले के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि कोरोना वायरस के संकट काल में किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। देशवासी मिलकर कोरोना को हरा देंगेे।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के ट्वीट के जवाब में यह बातें कही थी, जिसमे रामविलास पासवान ने प्रधानमंत्री मोदी को एक ट्वीट कर लिखा था कि देश भर में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु 17 अप्रैल को 71 रेल रैक के जरिए 1.99 LMT खाद्यान्न लोड और 64 रैक से 1.80 LMT खाद्यान्न अनलोड किया। मगर, राज्यों ने मुफ्त वितरण हेतु अबतक 29.90 LMT खाद्यान्न का उठाव किया है। वहीँ प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई और लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद के लिए विभिन्न मंत्रालयों के प्रयासों की सराहना करते हुए शनिवार को कहा कि मानवता निश्चित रूप से कोरोना वायरस महामारी से उबर आएगी ।
No comments found. Be a first comment here!