नई दिल्ली 1 नवंबर (वीएनआई) टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने प्रीमियम स्पोटर्स युटिलिटी व्हीकल- लैंड क्रूजर 200 के नए मॉडल को बिल्कुल नये रंग रूप मे लॉन्च करने की घोषणा की। लैंड क्रूजर 200 की दिल्ली के शोरूम में कीमत 1.29 करोड़ रुपए होगी। इसके एक्सटीरियर तथा इंटीरियर में काफी बदलाव किया गया है
एक्सटीरियर में किए गए बदलाव के तहत लैंड क्रूजर 200 में थ्री-बार क्रोम ग्रिल युक्त हेडलैम्प्स लगाए गए हैं। यह हेडलैम्प्स पूरी तरह से नए डिजाइन किए गए हैं। वहीं बम्पर की स्टाइलिंग को रिडिजाइन किया गया है तथा इसमें लगे फॉग लैम्प की हाउसिंग को क्रोम से कवर किया गया है। इसके साथ ही बोनट का डिजाइन भी बदला गया है। एसयूवी के पिछले हिस्से की बात करें तो नए डिजाइन की टेल लैम्प लगाई गई है। ब्रांड टाइटल लैंड क्रूजर को भी लाइटनिंग इफेक्ट के साथ लगाया गया है।
इंटीरियर में किए गए बदलाव के तहत लैंड क्रूजर के नए इंस्ट्रूमेंट में बड़ी स्क्रीन का मल्टी फंक्शन डिस्प्ले क्लस्टर लगाया गया है। स्टीयरिंग व्हील भी नए डिजाइन का लगाया गया है। तीसरी पंक्ति की सीट में हेडरेस्ट लगाया गया है।
फीचर्सः एसयूवी कई अतिरिक्त खूबियों जैसे हीटर के साथ स्टीयरिंग व्हील, एलईडी एल्युमिनेटेड एंट्री सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और मॉनीटर कैमरे आदि से युक्त है।
पावरः इस एसयूवी में 4.5-लीटर का V8 डीजल इंजन लगाया गया है, जिससे 281 बीएचपी की ताकत मिलती है।
डाईमेन्शनः नई लैंड क्रूजर 200 में 2850mm का वीलबेस होगा। 94 लीटर फ्यूल कपैसिटी के साथ इसकी लंबाई 4950mm, चौड़ाई 2850mm जबकि इसकी ऊंचाई 1910mm होगी।
रंगःसुपर वाइट, वाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सिल्वर मटैलिक, ग्रे मटैलिक, ब्लैक, एटिट्यूड ब्लैक, डार्क रेड मिका मटैलिक और बेज मिका मटैलिक के अलावा नई लैंड क्रूजर दो नए रंगों कॉपर ब्राउन और डार्क ब्लू मिका में भी आएगी।
उल्लेखनीय है कि टोयोटा ने इसमें एक लाख किमी या तीन साल की वारंटी का विकल्प भी दिया है।