नई दिल्ली, 05 नवंबर, (वीएनआई) भारत की पहली परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत ने आज सफलतापूर्वक अपनी पहली गश्त को पूरा कर लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर इंडियन नेवी को बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज आईएनएस अरिहंत के क्रू से बात की और उन्हें संबोधित करते हुए कहा आईएनएस अरिहंत राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने की तरफ पहला कदम है। देश के दुश्मनों के लिए यह एक खुली चुनौती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आईएनएस अरिहंत की सफलता ने धनतेरस के त्यौहार को और खास बना दिया है। पीएम मोदी ने कहा जो लोग परमाणु ताकत के नाम पर ब्लैकमेल करते हैं, उनके लिए परमाणु बचाव ही आज की जरूरत है। पीएम मोदी ने कहा कि आईएनएस अरिहंत अपनी पहली गश्त को सफलतापूर्वक पूरा करके वापस लौटी है।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, यह हमारे देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। अपने नाम के मुताबिक ही आईएनएस अरिहंत 130 करोड़ भारतीयों को बाहरी खतरे से बचाएगी और क्षेत्र में शांति का माहौल बनाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा आज का दिन एतिहासिक है क्योंकि यह परमाणु चक्र को सफलतापूर्वक पूरा करता है। भारत का परमाणु त्रिचक्रीय घेरा दुनिया की शांति और स्थिरता के लिए अहम हिस्सा होगा।'
No comments found. Be a first comment here!