वाराणसी, 22 दिसंबर (वी एन आई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नोटबंदी को ले कर की जा रही आलोचना के लिये विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब मैंने नोटबंदी का सोचा और इसके बारे में योजनाएं बना रहा था तो यह नहीं सोचा था कि देश के कुछ राजनेता हिम्मत के साथ बेईमानों का साथ देने के लिए खड़े हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि बेईमानों के हितैषियों ने संसद नहीं चलने दी. उन्हें बचाने के लिए कई तरह के तरकीब निकाले जा रहे हैं.
अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर राहुल और विपक्षियों के हमले पर पीएम मोदी ने आज कहा कि वे जानते है इस फैसले से जनता को कष्ट हुआ है लेकिन देश इस के बाद तप कर निखरेगा.पीएम मोदी ने कहा ' कुछ लोग कहते हैं कि पीएम मोदी ने इतना बड़ा निर्णय बिना अनुमान लगाए ले लिया. यह बात सही है कि बहुत-सी चीजों का अनुमान था, लेकिन एक अनुमान मैं भी लगा पाया कि कुछ राजनेता और पार्टियां हिम्मत करके बेइमानों के साथ खड़े हो जाएंगे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा संभव होगा, लेकिन ऐसा हुआ. संसद में जनता ने तू-तू, मैं- मैं देखी है. बेइमानों को बचाने के लिए कैसी-कैसी तरकीबें निकाली जा रही हैं. मैं जानता हूं कि जनता को इस फैसले के बाद बहुत कष्ट हुआ. इसके बावजूद देश ईमानदारी के रास्ते पर चल रहा है... देश की भलाई के लिए लोग घंटों कतार में खड़े हैं.'
बनारस हिंदू विश्वविद्द्यालय में पीएम मोदी ने नोटबंदी को लेकर लगातार हो रहे हमले का जवाब दिया उन्होने कहा ' देश की जनता तमाम कष्ट झेलकर भी इस सफाई अभियान में हमारे साथ है. उन्होंने कहा कि लोग इतने कष्ट के बावजूद हमारे साथ हैं.मैंने देश से गंदगी साफ करने का बीड़ा उठाया है और तमाम परेशानियों के बावजूद यह पूरा होगा. भगवान भोले बाबा का आशीर्वाद साथ है. . उन्होंने कहा कि इन इन दिनों देश में एक बहुत बड़ा सफाई अभियान चल रहा है. उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि अगर गंदगी का ढेर हो और वहां से आप गुजरते हैं तो दुर्गंध आती है. यह दुर्गंध एक सीमा तक ही महसूस होती है. लेकिन जब वहां सफाई होती है तो दुर्गंध इतनी ज्यादा महसूस है कि वहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है. यही नहीं एक बार पूरा गंध साफ हो जाए तो लगता है कि इतनी अच्छी जगह थी यहां बागीचा बनाया जा सकता है.
पीएम मोदी ने कहा" मैं हैरान तब हो जाता हूं जब मेरे कैशलैश की बात करने पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जो देश की अर्थव्यस्था से जुड़ी कोर टीम में 1970-72 से हैं ने भी कहा कि जिस देश में 50 प्रतिशत गरीब हों वहां टेक्नोलॉजी की बात कैसे हो सकती है. मुझे बताएं कि वे अपना रिपोर्ट कार्ड दे रहे हैं या मेरा. मनमोहन सिंह को विरोध करना चाहिए. वे पूर्व प्रधानमंत्री हैं और हम उनकी बातों को गंभीरता से लेते हैं, लेकिन आप अपना रिपोर्ट कार्ड दे रहे हैं. 50 प्रतिशत गरीबी की विरासत किसकी है.
राहुल गांधी का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा जबसे युवा नेता ने बोलना सीखा और बोलाना शुरू किया है मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. 2009 में पता ही नहीं चलता था कि इस पैकेट में क्या है. अगर न बोलते तो भूकंप आ जाता. देश को इतना बड़ा भूकंप झेलना पड़ता कि 10 साल तक भी देश नहीं उभर पाता.
पीएम ने कहा युवा नेता ने बड़े मजे में कहा कि जिस देश में 60 प्रतिशत लोग अनपढ़ हों वहां पीएम मोदी ऑनलाइन बैंकिंग की बात कैसे कर सकते हैं. क्या मैंने कोई जादू टोना किया है जो कोई अनपढ़ हो गया. ये क्या कर रहे हैं उन्हें भी समझ नहीं आ रहा है. अनपढ़ जनता किसकी देन है, लेकिन किसी का कालाधन खुल रहा है तो किसी का काला मन खुल रहा है.
पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम की भी चर्चा करते हुए श्री चिदमबरम ने कहा कि हमारे देश में 50 प्रतिशत गांवों में बिजली नहीं है और ये ऑनलाइन और कैशलेस की बात कर रहे हैं. तो आप बताएं क्या कहीं बिजली थी. मैंने तार काट दिए या खंभे उखाड़ दिए. इस बहाने आप लोगों के मुंह से आज सच निकल रहा है कि इतने सालों में क्या काम हुआ था.
पीएम मोदी ने कहा कि मेरा बीएचयू के नौजवानों से आग्रह है कि कालेधन की सफाई तो हो और फिर से यह पनपे नहीं इसके लिए लोगों को ऑनलाइन बैंकिंग के लिए तैयार करना है.इससे पूर्व एयरपोर्ट पर नरेंद्र मोदी का स्वागत किया गया. यहां से वे संस्कृति महोत्सव के कार्यक्रम में पहुंचे. इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कला इंसान को रोबोट बनने से बचाती है. उन्होंने कहा कि कला का सम्मान होना बहुत जरूरी है. उन्होंने इस मौके पर कहा कि कैंसर के मरीजों के लिए एक अस्पताल का यहां निर्माण किया जायेगा जो मुंबई के टाटा अस्पताल की तरह काम करेगा और इसका निर्माण केंद्र सरकार करवायेगी. इस अस्पताल का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश के लोगों को ही नहीं बल्कि बिहार झारखंड के लोगों को भी मिलेगा.
वे आज वाराणसी में 2100 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
वे यहां आज चार योजनाओं की आधारशिला रखने के साथ एक योजना का लोकार्पण करेंगे. साथ ही, वह भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे.