नई दिल्ली, 1 अगस्त, (वीएनआई) देश के स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की आज पुण्यतिथि है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं लोकमान्य तिलक को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं आज पुणे में रहूंगा, जहाँ मैं लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार स्वीकार करूंगा। मैं वास्तव में आभारी हूं कि मुझे इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।
गौरतलब है कि पीएम मोदी को आज 41वां लोकमान्य तिलक पुरस्कार से नवाजा जाएगा। वहीं 'स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है का नारा देने वाले स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एक समाज सुधारक थे। उनका निधन 1 अगस्त 1920 को हुआ था। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ भारत की स्वतंत्रता की नींव रखने में मदद की थी,
No comments found. Be a first comment here!