बर्लिन, 30 मई (वीएनआई)| प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी दो दिवसीय जर्मनी यात्रा पर बीते सोमवार को बर्लिन में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात की। मोदी ने मर्केल की मेजबानी में निजी भोज में हिस्सा लिया।
जर्मनी पहुंचते ही पीएम ने ट्वीट किया किया कि जर्मनी पहुंच गया हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि यह दौरा भारत के लिए लाभदायक होगा और भारत-जर्मनी के रिश्तों को मजबूत करेगा
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने दोनों नेताओं की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट कर कहा, लाभप्रद साझेदारी का जोड़। चांसलर मर्केल ने निजी भोज से पहले प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री के साथ गए प्रतिनिधिमंडल में शामिल वरिष्ठ मंत्री भी अपने जर्मन समकक्षों से बातचीत कर रहे हैं. इन मंत्रियों में वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण, ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल और विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर शामिल हैं.
मोदी यूरोप के चार देशों के छह दिवसीय दौरे पर हैं। मोदी ने जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टेनमेयर से भी मुलाकात की। जर्मनी के बाद मोदी स्पेन, रूस और फ्रांस जाएंगे।