वाराणसी, 17 सितम्बर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी इस बार अपना 68वां जन्मदिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मनाएंगे। उनका जन्मदिन 17 सितंबर को होता है। प्रधानमंत्री इस दौरान वाराणसी को करोड़ों रु की योजनाओं की सौगात भी देंगे।
इस दिन को भाजपा देशभर में 'सेवा दिवस' के रूप में मनाती है और इस दौरान जगह-जगह कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, इसके अलावा ब्लड डोनेशन और स्वच्छता अभियान से जुड़े कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी काशी में बाबा विश्ननाथ का दर्शन करेंगे। वह स्कूली बच्चों के साथ केक काटेंगे और करीब पांच हजार बच्चों के साथ अपने जीवन पर बनी फिल्म 'चलो जीते है' देखेंगे। वहीं मोदी वाराणसी के लिए करोड़ों रु की योजनाओं का ऐलान भी करेंगे। प्रधानमंत्री रिंगरोड के उद्घाटन के अलावा महिलाओं के लिए 20 करोड़ की लागत से बनने वाले दो अस्पतालों की आधारशिला भी रख सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!