नई दिल्ली, 15 सितम्बर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मिशन को सफल बनाने के लिए करीब 2 हजार नागरिकों को स्वयं पत्र लिखा था।
2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती है और इसी मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने ये खास मुहिम शुरू की है। मोदी ने देशवासियों से इस मुहिम में शामिल होने की अपील की थी ताकि देश को स्वच्छ बनाया जा सके। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की प्रमुख विशेषताओं पर भी प्रकाश डाला और इसे पूरे भारत में एक क्रांति के रूप में परिभाषित किया।
No comments found. Be a first comment here!