नई दिल्ली, 16 सितंबर, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में स्थित रक्षा मंत्रालय के नए दफ्तरों का प्रधानमंत्री मोदी ने आज उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने ऑफिस के परिसरों का दौरा किया।
दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग और अफ्रीका एवेन्यू में रक्षा कार्यालय परिसर का उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीडीएस जनरल बिपिन रावत, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवने भी मौजूद रहे। वहीं चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने रक्षा मंत्रालय के नए ऑफिसों के उद्घाटन से पहले पूजा की।
गौरतलब है कि रक्षा मंत्रालय की नई इमारतें केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा का ही हिस्सा हैं। नए कार्यालय कस्तूरबा गांधी मार्ग, सेंट्रल दिल्ली और अफ्रीका एवेन्यू, चाणक्यपुरी में स्थित हैं। इसे पहले रक्षा मंत्रालय का मुख्य कार्यालय साउथ ब्लॉक के पास था, जिसकी अन्य ऑफिस अलग-अलग जगह पर थे। जिसे अब सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत दो बिल्डिंग्स में समाहित कर दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!