नई दिल्ली, 29 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक विदेशी मैगजीन के लेख का हवाला देते हुए आज एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी और फेसबुक के स्वामित्व वाले चैटिंग ऐप व्हाट्सऐप को लेकर तीखा हमला बोला है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, अमेरिका की टाइम पत्रिका ने व्हाट्सऐप-बीजेपी की सांठगांठ का पर्दाफाश किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि, व्हाट्सऐप पर बीजेपी का कब्जा है। 40 करोड़ भारतीयों द्वारा उपयोग किए जाने वाले, व्हाट्सऐप का उपयोग पेमेंट के लिए किया जाना है, जिसके लिए मोदी सरकार की स्वीकृति की आवश्यकता है। इस प्रकार, व्हाट्सऐप पर बीजेपी का कब्जा होगा।
No comments found. Be a first comment here!