नई दिल्ली, 24 मार्च, (वीएनआई) मुसलमानों के पवित्र महीना रमजान की आज से शुरुआत हो रही है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री मोदी ने मुबारकबाद दी है। इसके आलावा कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने भी मुबारकबाद दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'रमजान की शुरुआत की बधाई। यह पवित्र महीना हमारे समाज में अधिक से अधिक एकता और सद्भाव लाए। यह गरीबों की सेवा के महत्व की भी पुष्टि करे।
राहुल गाँधी ने ट्वीट कर लिखा, यह मुबारक महीना सभी के लिए प्यार, खुशियां और एकजुटता लेकर आए।
गौरतलब है गुरुवार को चांद दिखने के तुरंत बाद ही लोगों ने एक दूसरे को 'रमजान मुबारक' की बधाई देना शुरू कर दिया। इसके साथ ही गुरुवार से ही तरावीह की नमाज भी शुरू हो गई है।
No comments found. Be a first comment here!