नई दिल्ली, 22 जुलाई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 70000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे।
प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 70,000 से अधिक युवाओं को ये जॉइनिंग लेटर दिए है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं उनके लिए यह यादगार दिन है। उन्होंने आगे कहा कि आज का यह दिन युवाओं के लिए ही नहीं, बल्कि देश के लिए भी बहुत ऐतिहासिक दिवस है। 1947 में आज के ही दिन तिरंगे को संविधान सभा द्वारा वर्तमान स्वरूप में स्वीकार किया गया था। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने नौकरी पाने सभी युवाओं को बधाई भी दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपका सरकारी नौकरी में आना बहुत बड़ा अवसर है। ये आपके परिश्रम का परिणाम है। मैं नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी युवाओं को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि आजादी के इस अमृतकाल में सभी देशवासियों ने अगले 25 वर्ष में भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने आगे कहा कि भारत सिर्फ 9 वर्षों में दुनिया की 10वीं अर्थव्यवस्था से 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बना गया है।
No comments found. Be a first comment here!