नई दिल्ली, 08 नवंबर, (वीएनआई) अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने जो बाइडेन को ऐतिहासिक जीत पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें जीत की बधाई दी। वहीं अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनने पर कमला हैरिस को भी बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर जो बाइडेन और कमला हैरिस को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत की बधाई दी और भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में मजबूती आने की उम्मीद जताई। उन्होंने लिखा कि जो बाइडेन-हैरिस प्रशासन के साथ भारत-अमेरिका के संबंध नई ऊंचाइयों को छुएंगे। उन्होंने लिखा कि जो बाइडेन आपको बधाई हो आपकी शानदार जीत पर! VP के तौर पर भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में आपका योगदान अहम और अमूल्य था। अब मैं आशा करता हूं कि भारत-अमेरिका संबंधों को अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए दोनों देश साथ मिलकर काम करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे भारतीय मूल की कमला हैरिस को अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने की बधाई दी है और लिखा कि आपकी सफलता प्रेरणादायक है। यह न सिर्फ आपकी मौसियों के लिए बल्कि सभी भारतीयों और अमेरिकियों के लिए गर्व का पल है। उन्होंने लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि आपके सहयोग से भारत-अमेरिका के बीच संबंधों में और मजबूती आएगी।
गौरतलब है डोनाल्ड ट्रंप को हराकर जो बाइडेन ने अमेरिका के राष्ट्रपति का पद अपने नाम कर दिया। वहीं भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बन गई है।
No comments found. Be a first comment here!